Connect with us

उत्तराखण्ड

भारत नेपाल बॉर्डर चेक पोस्ट पर SSB ने चेकिंग के दौरान दो पशु तस्करों को दबोचा ,पिकअप वाहन में सवार तीन भैंस एक बछड़ा किया बरामद

बनबसा (चम्पावत ) सशस्त्र सीमा बल ने तस्करी रोकने में हासिल की बड़ी सफलता, गरिगोठ चेकपोस्ट पर विशेष अभियान के तहत कार्यवाही, पशु तस्करी का प्रयास विफल

सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 57वीं वाहिनी ने तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक और महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है। कार्यवाहक कमांडेंट मनोज कुमार के कुशल नेतृत्व में, बल के सतर्क जवानों ने गरिगोठ चेकपोस्ट पर एक संदिग्ध वाहन को रोककर गहन तलाशी ली।
गुप्त सूचना के आधार पर वाहन संख्या UK 06 CA 0120 को जांच हेतु रोका गया। जांच के दौरान, वाहन में 03 भैंस एवं 01 बछड़ा बरामद किया गया, जिसे अवैध रूप से नेपाल से भारत लाया जा रहा था। वाहन चालक ने अपना नाम नफीस अहमद तथा साथी का नाम राजा बताया। SSB द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह इन पशुओं को नेपाल से खटीमा ले जा रहा था, परंतु उसके पास कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे। पशु तस्करी के संदेह में वाहन व पशुओं को जब्त कर लिया गया तथा आगे की विधि-संगत कार्रवाई हेतु पुलिस कार्यालय, बनबसा को सौंप दिया गया।
सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने और तस्करी पर कठोर प्रहार करने के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। इस अभियान से अवैध व्यापार पर एक और प्रभावी अंकुश लगाया गया है।
इस सफल अभियान में निरीक्षक मुन्नी बाई, सहायक उप निरीक्षक एम. अच रहमान, मुख्य आरक्षी संदीप, आरक्षी कमल सिंह, अल्ताफ हुसैन, मुकेश, अमित सहित अन्य जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें -  भूकंप से पहले मिले अलर्ट, अपने स्मार्टफोन में ऑन करें Earthquake Detector

More in उत्तराखण्ड

Trending News