Connect with us

उत्तराखण्ड

भारत नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने प्रतिबंधित माँ दुर्गा की 20 किलो की पीतल की मूर्ति करी जब्त,मूर्ति को दिल्ली से नेपाल ले जा रहा था अभियुक्त

बनबसा – सशस्त्र सीमा बल द्वारा प्रतिबंधित माँ दुर्गा जी की पीतल की मूर्ति जब्त

सशस्त्र सीमा बल की 57वीं वाहिनी ने एक विशेष अभियान के तहत सीमा पर तस्करी रोकने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। कमांडेंट मनोहर लाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर बनबसा चेकपोस्ट पर कार्रवाई की गई।
दिनांक 21/01/25 को जाँच के दौरान, हरीश (पुत्र देव सिंह), निवासी महरौली, दक्षिण दिल्ली के सामान की X-Ray जाँच में सफेद प्लास्टिक की बोरी में छुपाई गई माँ दुर्गा जी की पीतल की मूर्ति बरामद की गई। मूर्ति का वजन 20.520 किलोग्राम है। व्यक्ति ने बताया कि उसने यह मूर्ति दिल्ली से खरीदी थी और इसे नेपाल ले जा रहा था।
हालांकि, व्यक्ति के पास मूर्ति से संबंधित कोई वैध दस्तावेज़ नहीं पाए गए। तस्करी के संदेह में बरामद मूर्ति को जब्त कर लिया गया और सीमा शुल्क कार्यालय, बनबसा को अग्रिम कार्रवाई हेतु सौंप दिया गया।
सशस्त्र सीमा बल सीमा पर तस्करी रोकने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रति प्रतिबद्ध है। इस अभियान से तस्करी के प्रयासों पर एक और करारा प्रहार किया गया है।
जाँच दल में SSB से जशोबंता सेनापति, सहायक कमांडेंट, आरक्षी कृष्ण कुमार, सुनील कुमार एवं बबिता कुमारी मौजूद रहे |

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अंदेशा , कोहरे को लेकर अलर्ट जारी

More in उत्तराखण्ड

Trending News