Connect with us

उत्तराखण्ड

एसएसबी के जवानों ने निकाली भव्य मोटरसाइकिल तिरंगा रैली

पर्वत प्रेरणा ब्यूरो
– विनोद पाल, बनबसा

बनबसा। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहे “हर घर तिरंगा” अभियान में मंगलवार को 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने देशभक्ति से ओतप्रोत भव्य मोटरसाइकिल तिरंगा रैली का आयोजन किया। कमांडेंट मनोहर लाल के नेतृत्व में सीमा चौकी बूम (टनकपुर), बनबसा और धनुषपुल से एक साथ रैलियां रवाना हुईं, जो टनकपुर बैराज, बनबसा कैनाल, धनुषपुल और देवीपुरा मार्ग से होकर गुज़रीं।

रैली में एसएसबी के जवानों के साथ ग्रामीण, बुज़ुर्ग, युवा और बच्चे भी शामिल हुए। पूरे रास्ते “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “हर घर तिरंगा” जैसे गगनभेदी नारे गूंजते रहे, जिससे माहौल राष्ट्रप्रेम से सराबोर हो गया।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए गए और स्वतंत्रता दिवस पर ध्वज को सही तरीके से फहराने के नियम समझाए गए। साथ ही लोगों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर “हर घर तिरंगा” पोर्टल पर अपलोड करने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर सहायक कमांडेंट दिनेश कुमार यादव, निरीक्षक संजय कुमार, मोहर सिंह सहित सैकड़ों बलकर्मी और ग्रामीण मौजूद रहे।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  अमित हत्याकांड: 6 दिन बाद मिला सिर और हाथ, आरोपी निखिल जोशी गिरफ्तार
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News