Connect with us

उत्तराखण्ड

मासिक अपराध गोष्ठी में एसएसपी प्रहलाद मीणा दिखे सख्त

30 लापरवाह अफसरों को फटकार, 23 कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान

पंचायत चुनाव, आपदा प्रबंधन व स्टंटबाजी पर दिए अहम निर्देश

हल्द्वानी। कोतवाली हल्द्वानी सभागार में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा ने अधिकारियों की कार्यशैली की समीक्षा करते हुए सख्त तेवर दिखाए। गोष्ठी में जहां कार्य में लापरवाही बरतने वाले 30 अधिकारियों को फटकार लगाई गई, वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 23 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।
एसएसपी मीणा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण, दस्तावेज सत्यापन, यातायात व्यवस्था, आपदा प्रबंधन और पंचायत चुनाव की तैयारी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि फर्जी दस्तावेजों के जरिए निवास करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

पिछले माह चर्चित ‘लिफाफा गैंग’ के खुलासे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली CCTV कंट्रोल रूम टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस टीम में अपर उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह, हे.का. नीलम भट्ट, हे.का. मो. सलीम, का. महेन्द्र सिंह रावत, का. किशोर रौतेला, का. राजेन्द्र बिष्ट और का. गुलशन गिरी शामिल थे।
सत्यापन अभियान के तहत अवैध रूप से आधार व अन्य पहचान पत्र बनाकर रहने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। एसएसपी ने 30 उपनिरीक्षकों के खिलाफ जांच खोलने के आदेश, जबकि 16 को बेहतर कार्य के लिए सराहना। बरसात के मौसम में रेस्क्यू टीमें अलर्ट मोड पर रहें। सोशल मीडिया के ज़रिए जनता को जागरूक किया जाए। पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सघन चेकिंग व संवेदनशील बूथों की निगरानी। नशा तस्करों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए। शराब पीकर व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई। नाबालिग चालकों के अभिभावकों पर भी केस दर्ज करने के निर्देश। साथ ही फरियादियों से संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित हो, और शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। गोष्ठी में एसपी क्राइम जगदीश चंद्रा, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी, सीओ भवाली प्रमोद साह, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ रामनगर सुमित पांडे, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार समेत समस्त थाना, चौकी, यातायात और सीपीयू प्रभारी मौजूद रहे।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News