Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने की व्यापक कार्रवाई का आरम्भ, सड़कों का समतलीकरण शुरू

मीनाक्षी

हल्द्वानी। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और सड़कों की चौड़ाई सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की व्यापक कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने मुख्य सड़कों, गलियों और चौराहों से अवैध निर्माण, दुकानों के आगे बने ढांचे और अन्य अतिक्रमण को हटाने का काम तेज कर दिया है। अधिकारियों ने पहले उन क्षेत्रों की पहचान की, जहाँ सड़क चौड़ीकरण के दौरान अतिक्रमण सामने आया था। इसके बाद दुकानदारों और स्थानीय निवासियों को कार्रवाई की पूर्व सूचना दी गई और सहयोग करने के लिए समझाया गया। कार्रवाई के साथ-साथ प्रशासन ने साफ-सफाई और समतलीकरण का कार्य भी शुरू कर दिया है, ताकि यातायात प्रणाली में सुधार हो और दुर्घटनाओं की संभावना घटे।सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि कार्यवाही चरणबद्ध ढंग से की जा रही है और कानूनी प्रक्रिया का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। वहीं, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रत्युष सिंह ने कहा कि अतिक्रमण मुक्त होने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को समतल और साफ-सुथरा बनाया जाएगा, जिससे नागरिकों को लंबे समय तक सुविधा मिलेगी। मानना है कि इस तरह की कार्रवाई शहर की विकास योजनाओं और नागरिकों की सुविधा के लिए बेहद जरूरी है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे सहयोग करें ताकि यह कार्य तेजी और सुचारू रूप से पूरा हो सके। कार्रवाई पूरी होने के बाद हल्द्वानी की सड़कों पर ट्रैफिक फ्लो बेहतर होगा और शहर का सौंदर्य भी निखरेगा

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सीएम ने पेपर लीक मामले में अपराधियों को लेकर कही ये बात

More in उत्तराखण्ड

Trending News