उत्तराखण्ड
ब्लर मूवी की शूटिंग हुई शुरू, स्थानीय लोगों को मिलेगा काम
सरोवर नगरी नैनीताल में ब्लर मूवी की शूटिंग अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले शुरू कर दी है। वह नैनीताल में कुछ दिन पहले पहुंची थी। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग करीब 40 दिन तक चलेगी। इस दौरान नैनीताल समेत मुक्तेश्वर, भीमताल व अन्य इलाकों को लोकेशन के रूप में चुना गया है। हाउस आउट साइडर्स फिल्मस की यह पहली फिल्म है। खासबात ये है कि फिल्म में स्थानीय निवासियों को भी मौके मिलेंगे। पहले दिन हल्द्वानी की रक्षिता पंत, रुद्रपुर के रजत सुखीजा और काशीपुर के रचित शर्मा को अभिनय का मौका मिला। इन सभी पर छोटे-छोटे शॉट फिल्माए गए। इसके अलावा फिल्म मेकर्स द्वारा लोगों की लिस्ट बनाई है जिन्हें ये फिल्म रोजगार भी देगी।फिल्म में तापसी के पति की भूमिका गुलशन देविया निभा रहे हैं। शूटिंग के दौरान तापसी की झलक पाने के लिए बड़ी संख्या फैंस होटल के बाहर नोटिस करे गए। फिल्म के डायरेक्टर अजय बहल, जबकि कहानी पवन सोनी ने दी है। फ़िल्म में तापसी के साथ ही विशाल राणा व प्रांजल प्रड्यूसर हैं।