Uncategorized
देहरादून से शुरू हो रही है गुलाबी नगर के लिए हवाई यात्रा, शेड्यूल देखें
देहरादून। यहां पर हवाई यात्रा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार जौलीग्रांट एयरपोर्ट से डायरेक्ट जयपुर के लिए हवा ई सेवा शुरू हो रही है। मंगलवार से जयपुर और देहरादून की दूरी पहले से खासा कम हो जाएगी। बता दें कि इससे पहले प्रयागराज के लिए हवाई सेवा शुरू की गई थी। कोरोना का असर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी पड़ा। हवाई सेवाएं कम हो गईं।
कोरोना कम हुआ तो सेवाएं भी चालू होना शुरू हुई हैं। पुरानी सेवाओं के साथ हवाई सेवाओं का विस्तार भी किया जा रहा है।जिस तरह 18 जुलाई से विमानन कंपनी इंडिगो ने प्रयागराज के लिए सेवाएं शुरू की। वैसे ही जयपुर के लिए हवाई सेवा शुरू हो रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी का विमान सुबह 10.50 पर एयरपोर्ट पहपंचने के बाद 11.15 बजे वापसी के लिए उड़ान भरेगा।एयरपोर्ट के सहायक महाप्रबंधक सुमित सक्सेना के मुताबिक जयपुर के लिए इंडिगो एयरलांइस की सेवाएं मंगलवार से शुरू हो जाएगी। साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आ रहे बाहरी इलाकों के पर्यटकों को आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए विभागीय ईमेल आईडी पर अपनी जानकारी भेजनी होगी।स्वास्थ्य विभाग ने एयरपोर्ट पर विभागीय ईमेल आईडी ([email protected]) उपलबघ कराई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस भण्डारी के अनुसार ईमेल भेजने वाले पर्यटक को जांच रिपोर्ट करने की व्यवस्था भी की गई है।