उत्तराखण्ड
बारिश में भूख मिटाने निकला तेंदुआ, देखें वीडियो ..
रिपोर्टर- भुवन ठठोला
नैनीताल। तेज बारिश के दौरान भूख मिटाने को निकला तेंदुआ हिरन का शिकार करने के लिए दौड़ता दिखाई दे रहा है।
रोड से लगे जंगल में घात लगाए बैठा लेपर्ड जैसे दौड़ा तो हिरन ने भी मौका देखते ही उछलते कूदते हुए तेज भागना शुरु कर दिया। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
भवाली रोड के कैंट क्षेत्र से लगे आलू खेत मार्ग में तेज बारिश के दौरान एक लेपर्ड घात लगाए हुए जंगल में पेड़ों के बीचों बीच बैठा है। उस मार्ग से आवाजाही भी रहती है। लोग अपने घरों में आते जाते हैं। आलू खेत वालों और कैंट निवासियों को अक्सर लेपर्ड दिखाई देता है। आलू खेत को जाते वक्त किसी राहगीर ने अपने वाहन से लेपर्ड बैठे रहने का वीडियो बना रहा था तभी अचानक से हिरन उछलता कूदता अपनी जान बचाता हुआ भागता भी वीडियो में कैद हो गया। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।