उत्तराखण्ड
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन मेहरा पहुंचे नैनीताल,कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत
रिपोर्टर भुवन ठठोला
नैनीताल। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन मेहरा के नैनीताल आगमन पर जू रोड स्थित होटल में कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया।
पत्रकार वार्ता कर प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने कहा कि कॉंग्रेस को किसी से आरएसएस से राय लेने की जरूरत नही पूर्व में अजय भट्ट के के नाथूराम गोडसे के समर्थन में में दिए गए बयान पर कहा की बीजेपी केवल जनता को बेवकूफ बना रही है।
करण मेहरा ने कहा कि भाजपा कोर से को हमेशा राष्ट्रभक्त साबित करती रही है लेकिन अजय भट्ट जो कि पेशे से अधिवक्ता भी है उनके द्वारा गोडसे को इस सत्य से बरी होना बताना यह साबित करता है कि इस पार्टी में लोग व्हाट्सएप की रोशनी से पढ़े है।
अंकिता हत्याकाण्ड में कहा कि क्षेत्र में सरकार द्वारा बुलडोजर चलाये गए फोरेंसिक जांच में जो सबूत थे उसे मिटा दिया गया ।अंकिता के कमरे को तोड़ दिया गया इस से यही लगता है कि इस हत्या में शामिल वीआईपी को बचाने की पूरी कोशिश की गई है और आज तक आरोपी सामने नही आया है।
साथ ही कहा कि उत्तराखंड के हरिद्वार क्षेत्र में भाजपा सरकार द्वारा कई क्षेत्रो में मजार तोड़ी गई है पहले लोगों को बसाया जाता था। कहा कि सरकार ने 2009 में नोटिस जारी किया था कि अवैध भूमि से अतिक्रमण को हटाया जाए। फिर ।इसमें मंदिर और मज़ारो को तोड जाने के नोटिस जारी किए गए है। कहा कि सरकार मंदिर और मस्जिदों को तोड़ रही है।
लेकिन बड़े वीआईपी अमीरों के घरों को क्यों नही तोड़ा जा रहा है जिस पर भू माफियाओ ने कब्जे किये है उसमें सरकार ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की।करण मेहरा ने कहा कि वह आगामी चुनाव को लेकर तैयारी कर रही है जिसे किसी को दिखाने की जरूरत नहीं है वह अपनी जड़ों को अपने संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं।
साथ ही कहा कि सरकार में बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर है सरकार,प्रशासन को किसी भी जाति धर्म के लोगो नागरिक की हेसियत से देखा जाना चाहिए।
शामिल हुए मुकेश कुमार मंटू पूर्व चेयरमैन , कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनुपम कबडवाल, पूर्व सांसद महेंद्र पाल ,मनोज भट्ट, कुंदन बिष्ट, धीरज बिष्ट ,मनमोहन कनवाल, गिरीश पपने, कैलाश अधिकारी आदि मौजूद थे।