उत्तराखण्ड
प्रदेश में आज भी मौसम खराब रहने के आसार, इन पांच जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
प्रदेश में आज भी मौसम खराब रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार को पांच जिलों के लिए तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार सोमवार को देहरादून समेत नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों में गर्जन और बिजली चमकने के साथ-साथ कई दौर की तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
26 सितंबर से मौसम साफ रहने के आसार
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 26 सितंबर से उत्तराखंड में मौसम साफ रहने के आसार हैं। हालांकि कुछ पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। माना जा रहा है सितंबर के आखरी सप्ताह में मानसून की विदाई हो सकती है।