उत्तराखण्ड
ठगी करने वाले नाइजीरियन को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार,जानिए कितने लाख की थी ठगी
राज्य में एसटीएफ को एक बड़ी सफलता मिली है बता दे कि देहरादून निवासी पूर्व सैनिक से 22 लाख 39 हजार रुपये की ठगी करने वाले नाइजीरियन को मुंबई से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपितों ने मोंगोगो वाइल्ड नट्स सीड खरीद के नाम पर तुनवाला रायपुर निवासी राकेश चंद्र बहुगुणा से 22.39 लाख रुपये ठग लिए थे। मंगलवार को गिरफ्तार नाइजीरियन का एक साथी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जो देहरादून जेल में है। आरोपित पहले फेसबुक पर विदेशी बनकर दोस्ती का प्रस्ताव भेजते थे। इसके बाद झांसे में लेकर लोगों को मोंगोगो वाइल्ड नट्स सीड व अन्य सामान खरीदकर उन्हें अधिक कीमत में विदेशी कंपनियों को बेचकर भारी मुनाफा कमाने का लालच देते थे।