Connect with us

Uncategorized

नशे के सौदागर पर STF का प्रहार, 40 लाख की हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार

उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने एक बार फिर नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. रुद्रपुर क्षेत्र में देर रात हुई संयुक्त कार्रवाई में करीब 40 लाख रुपए की हेरोइन के साथ एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.एसटीएफ और रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई गांधी पार्क के पास की है. आरोपी के पास से 135 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की है. तस्कर की पहचान धर्मवीर गंगवार (55) पुत्र सोहन लाल, निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह हेरोइन को बरेली से खरीदकर रुद्रपुर और आसपास के इलाकों में बेचता है.एसटीएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ में अन्य कई नशा कारोबारियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनके खिलाफ जल्द ही अलग से कार्रवाई की जाएगी. आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है. एसटीएफ की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है.

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बोर्ड का अब बदला जाएगा पैटर्न

More in Uncategorized

Trending News