उत्तराखण्ड
एसटीएफ ने नकली शराब फैक्ट्री का किया भांडाफोड़ , एक माफिया को गिरफ्तार
एसटीएफ ने आबकारी विभाग और थाना आईटीआई की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए काशीपुर में फैक्ट्री के अंदर से भारी मात्रा में नकली शराब, केमिकल, उत्तराखंड सरकार के फर्जी होलोग्राम, गुलाब मार्का के रैपर और रॉ मैटेरियल और उपकरण बरामद किए हैं। इसके साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। जानकारी के अनुसार काशीपुर क्षेत्र में बीते एक महीने से अवैध शराब फैक्ट्री चल रही थी। आरोपियों द्वारा तैयार नकली शराब को जनपद नैनीताल, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर के क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता था। नकली शराब बनाने के लिए केमिकल और अन्य रॉ मैटेरियल को उत्तर प्रदेश से सप्लाई कर लाया जाता था।।वही नकली शराब को बनाने वाले मुख्य आरोपी के विरुद्ध उत्तराखंड और आबकारी विभाग में पूर्व से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ की टीम द्वारा शराब माफिया के अन्य साथियों की भी तलाश जारी है। बता दें कि मामले की शिकायत मिलने के बाद एसटीएफ टीम लगातार इसकी जांच में जुटी हुई थी। वही शुक्रवार को टीम को शराब फैक्ट्री के रूप में तब्दील हुए मकान का पता लग गया। इस पर टीम द्वारा तुरन्त आबकारी विभाग और थाना आईटीआई की टीम को साथ लेकर कार्रवाई की गई। मकान को घेरकर रेड की गयी तो अंदर नकली शराब बनायी जा रही थी। टीम को देखकर एक व्यक्ति तुरन्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। मकान के अंदर से भारी मात्रा में गुलाब मार्का की तैयार नकली शराब और केमिकल, कच्चा माल और नकली शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये। इसके आलावा हजारों की संख्या में उत्तराखंड सरकार के फर्जी होलोग्राम भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि शराब को उत्तराखंड के कई जनपदों में सप्लाई किया जा रहा था। नकली शराब को बनाने के लिए रॉ मैटेरियल और उपकरण उत्तर प्रदेश से जिस व्यक्ति द्वारा सप्लाई कराये जा रहे थे, उसका भी सुराग एसटीएफ को मिला है, जिस पर आगे कार्रवाई की जायेगी।