उत्तराखण्ड
पेपर लीक मामले में एसटीएफ को एक और सफलता मिली, शशिकांत को पेपर उपलब्ध कराने वाला गुर्गा गोवा से गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखंड में पेपर लीक प्रकरण की नई नई परतें खुलते आ रही है, पेपर लीक प्रकरण में लखनऊ से लेकर हल्द्वानी में नकल माफिया शशिकांत को पेपर उपलब्ध कराने वाला माफियाओं का एक गुर्गा एसटीएफ ने गोवा से गिरफ्तार कर लिया है।
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने माफिया और सौदागर के बीच की एक और नई कड़ी को जोड़ दिया है। पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ और साक्ष्यों के बाद एसटीएफ को यह सफलता हासिल हुई है। टीम को संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी के लिए गोवा भेजा गया था, जहां पर अभियुक्त फिरोज हैदर को नॉर्थ गोवा में पणजी से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।अभियुक्त फिरोज हैदर लखनऊ के माफिया गिरोह का सदस्य था जो परीक्षा के प्रश्न पत्र लेकर अन्य के साथ हल्द्वानी आया और शशिकांत को उपलब्ध करा गया। गहन पूछताछ और साक्ष्यों से अभियुक्त का धामपुर जाना और वहां की नकल माफिया केंद्र वालों से संपर्क होने की पुष्टि भी हुई है। बता दें कि अभियुक्त फिरोज हैदर पुत्र सैयद मोहम्मद रिजवी निवासी प्लाट नंबर 2 श्याम विहार कॉलोनी सीतापुर रोड लखनऊ का रहने वाला है।
















