Connect with us

उत्तराखण्ड

पंचायत चुनाव से पहले एसएसपी नैनीताल की सख्त कार्रवाई

दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब और ₹73,800 नगदी बरामद

पर्वत प्रेरणा ब्यूरो।
रामनगर/हल्द्वानी।
नैनीताल में पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी।रामनगर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान नया कोसी पुल के पास एक EON कार (UK18B8601) से 15 पेटी (कुल 180 बोतलें) अवैध इम्पीरियल स्टाइल स्लेन्डेड व्हीस्की और ₹73,800 नकद बरामद करते हुए दो आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चन्द्र के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण सैनी के नेतृत्व में की गई। मामले में प्रियांकुल पुत्र प्रभाकर सिंह निवासी ग्राम गढ़ी, थाना स्योहारा, जनपद बिजनौर (उत्तर प्रदेश), मनीष विष्ट पुत्र इन्द्र सिंह विष्ट निवासी उदयपुरी बन्दोबस्ती, रामनगर,जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली रामनगर में FIR संख्या 275/25, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से 15 पेटी (180 बोतलें) इम्पीरियल स्टाइल स्लेन्डेड व्हीस्की तथा ₹73,800 नगदी बरामद की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  लामाचौड़ खास में ग्राम प्रधान पद की दावेदार मंजीत कौर बोलीं , "पानी और बिजली पहली प्राथमिकता होगी"
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News