Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

India Pakistan Tension के बीच अलर्ट मोड पर देहरादून, बॉर्डर से लगे इलाकों में कड़ी चेकिंग

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव(India Pakistan Tension) के बीच देशभर में अलर्ट बढ़ा दिया गया है। खासकर बॉर्डर से सटे इलाकों में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह चौकन्ना हो गई हैं। उत्तराखंड के देहरादून जनपद में भी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती शुरू कर दी है। यहां हर एंट्री पॉइंट पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। हर गाड़ी, हर व्यक्ति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।देहरादून की सीमाओं पर अंतरराज्यीय और अंतर्जनपदीय बैरियर लगाए गए हैं। पुलिसकर्मी हर वाहन की तलाशी ले रहे हैं, खासतौर पर उन गाड़ियों की जो सीमावर्ती इलाकों से आ-जा रही हैं। बिना जांच के किसी को भी आगे बढ़ने की इजाज़त नहीं दी जा रही। पुलिस अफसर खुद सड़कों पर उतरकर सुरक्षा इंतज़ामों का जायज़ा ले रहे हैं।सिर्फ सीमाओं पर ही नहीं, बल्कि शहर के भीड़भाड़ वाले हिस्सों जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और बाजारों में भी सुरक्षा सख्त कर दी गई है। यहां BDS (बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड) और डॉग स्क्वाड की तैनाती कर दी गई है, जो हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। अगर किसी को कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखे, तो उसे तुरंत नजदीकी थाने या हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करने की अपील की गई है।देहरादून के एसएसपी ने साफ कहा है कि सुरक्षा में कोई भी चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस टीमें लगातार फील्ड में एक्टिव हैं और हर इलाके में पैनी निगाह बनाए हुए हैं। उन्होंने पुलिसकर्मियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि चेकिंग के दौरान वे आम लोगों से संयम और विनम्रता से पेश आएं, ताकि सुरक्षा तो पुख्ता रहे, लेकिन लोगों को अनावश्यक परेशानी न हो।पुलिस की ये सक्रियता आम लोगों के लिए सुकून की बात है। लोगों में सुरक्षा को लेकर भरोसा भी बढ़ा है। प्रशासन की ओर से ये माना जा रहा है कि हालात सामान्य होने तक ये अभियान लगातार जारी रहेगा। कुल मिलाकर देहरादून अब एकदम अलर्ट मोड में है। और हर संदिग्ध हरकत पर चौकस नजर रखी जा रही है।

More in Uncategorized

Trending News