उत्तराखण्ड
काशीपुर की सूर्या रोशनी फैक्ट्री में हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका, एक की मौत, कई घायल
उत्तराखंड के काशीपुर में आज सुबह सूर्या रोशनी लिमिटेड फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट से हड़कंप मच गया। मुरादाबाद रोड पर स्थित इस फैक्ट्री में करीब 11:30 बजे हाइड्रोजन सिलेंडर फट गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग घायल हुए हैं। इनमें से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
विस्फोट होते ही फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे और देखते ही देखते चारों तरफ धुएं का गुबार फैल गया। चीख-पुकार और डर के माहौल के बीच फैक्ट्री प्रबंधन ने तुरंत सभी कर्मचारियों को छुट्टी देकर फैक्ट्री से बाहर निकाल दिया और पूरे परिसर को सील कर दिया गया।
एचआर हेड संजीव का कहना है कि केवल एक महिला को मामूली चोट आई है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भीतर करीब दर्जनभर लोग झुलस गए हैं और कुछ को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं, लेकिन फैक्ट्री के भीतर किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है, हालांकि फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई विस्तृत आधिकारिक बयान नहीं आया है।
काशीपुर के मेयर दीपक बाली ने पुष्टि की है कि धमाके में एक व्यक्ति की जान गई है और 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक की स्थिति गंभीर है, जबकि बाकी खतरे से बाहर हैं। मेयर ने बताया कि प्राथमिकता सभी घायलों को तत्काल और बेहतर इलाज मुहैया कराने की है।
यह हादसा एक बार फिर से फैक्ट्री सुरक्षा मानकों और खतरनाक गैसों के सुरक्षित प्रबंधन पर सवाल खड़े कर रहा है। स्थानीय लोग दहशत में हैं और क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।
गौरतलब है कि इससे पहले इसी साल 6 अप्रैल को हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र की एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी। उस घटना में भी विस्फोट जैसी स्थिति बनी थी और आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी थीं। लगातार हो रही इस तरह की घटनाएं अब औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर चिंता पैदा कर रही हैं।



