कुमाऊँ
जीडी बिरला के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन
रानीखेत। सीबीएसई ने आज कक्षा बारह के नतीजों की घोषणा की। यहां जीडी बिरला मेमोरियल स्कूल चिलियानौला का परीक्षाफल हर साल की तरह इस बार भी शत प्रतिशत रहा। सभी छात्रों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की। यहां विद्यालय के वाणिज्य वर्ग में 15 छात्रों व विज्ञान वर्ग में 19 छात्रों ने परीक्षा दी। विज्ञान वर्ग में सक्षम शर्मा ने 95.4 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम, सागर शर्मा ने 92 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय और कशिश जसराज ने 91.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य वर्ग में जेहरान हुसैन ने 91.8 प्रतिशत पाकर विद्यालय में प्रथम, निखिल बिष्ट ने 86.2 प्रतिशत पाकर द्वितीय और देव पांडे ने 84 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य मोहम्मद आसीम अली ने खुशी जाहिर करते हुए विद्यालय के सभी छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि पिछले सत्र में ऑनलाइन शिक्षा द्वारा ही छात्रों को शिक्षित किया गया । विद्यालय ने अनेकों माध्यम प्रयोग कर शिक्षा का उच्च स्तर बनाए रखा। जिससे छात्रों को क्लासरूम शिक्षण का आभाव नही रहा। छात्रों ने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया और जिससे विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्राचार्य ने कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि विद्यालय भविष्य में भी सफलता के नए आयाम स्थापित करेगा। इस खुशी के अवसर पर विद्यालय प्रबंधक द्वारा सभी वरीयता प्राप्त छात्रों को टैब उपहार स्वरूप भेंट किए। इससे पूर्व भी विद्यालय प्रबंधक प्रति वर्ष टैब और लैपटॉप भेंट कर छात्रों का मनोबल बढाता आया है। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अशोका हॉल मजखाली के प्रधानाचार्य हेमन्त राय, महेश जोशी, विद्यालय के समस्त शिक्षकगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।
बलवन्त सिंह रावत रानीखेत