Connect with us

उत्तराखण्ड

उपनिरीक्षक दिगम्बर उनियाल पदोन्नत होकर बने दलनायक।

चमोली। गौरव, सम्मान और उत्साह का अविस्मरणीय क्षण—उपनिरीक्षक दिगम्बर उनियाल पदोन्नत होकर बने दलनायक,एसपी चमोली ने गरिमामयी समारोह में पहनाया तीसरा स्टार ,उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस से दलनायक के पद पर पदोन्नत होने पर, आज पुलिस कार्यालय में एक अत्यंत गौरवशाली समारोह आयोजित किया गया। पदोन्नति समारोह के दौरान, पुलिस अधीक्षक चमोली, सुरजीत सिंह पँवार ने उपनिरीक्षक यातायात दिगम्बर उनियाल के कंधे पर तीसरा स्टार लगाकर उन्हें पदोन्नति की बधाई दी। एसपी चमोली ने इस अवसर पर उन्हें मेहनत और दुगनी लगन से कार्य करने का निर्देश दिया।पदोन्नत अधिकारी की प्रशंसा करते हुए एसपी चमोली ने कहा:” दिगम्बर उनियाल की सेवाएँ और समर्पण अनुकरणीय हैं। यह पदोन्नति उनकी योग्यता, कठिन परिश्रम और निष्ठा का सबसे बड़ा प्रमाण है। मुझे पूरा भरोसा है कि वह अपनी नई जिम्मेदारी को भी पूरी निष्ठा से निभाएंगे और हर चुनौती पर खरे उतरेंगे।”पदोन्नत अधिकारी दिगम्बर उनियाल ने इस सम्मान के लिए पुलिस अधीक्षक का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा मिला यह सम्मान उन्हें केवल एक पदोन्नति नहीं, बल्कि आगे और बेहतर कार्य करने की अटूट प्रेरणा देगा।इस दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी गिरीश बिष्ट, प्रतिसार निरीक्षक आनन्द रावत, यातायात निरीक्षक योगेश सक्सेना, निरीक्षक अजीत कुमार, उपनिरीक्षक नरेन्द्र पुरी, उपनिरीक्षक अभिसूचना हर्षवर्धन मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल में मॉर्निंग वॉक पर निकले CM Dhami, चाय की चुस्कियों के बीच जनता से की मुलाकात

More in उत्तराखण्ड

Trending News