Uncategorized
अचानक मौसम ने ली करवट, सोनीपत में तेज आंधी तो रेवाड़ी में बत्ती गुल; टूटे कई बिजली के खंभे
दिल्ली: दिल्ली-NCR में गुरुवार रात में अचानक मौसम बदला। तेज हवा और धूल भरी आंधी के बाद कहीं-कहीं पर हल्की-फुल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। नोएडा और सोनीपत में तेज आंधी के कारण बत्ती गुल हो गई।
रेवाड़ी में तेज आंधी के साथ बिजली की आपूर्ति बंद
वहीं पर रेवाड़ी में तेज आंधी आई। जिस कारण से पूरे जिला मे बिजली आपूर्ति बंद हो गई। सेक्टर एक में बिजली के दो पोल टूट गए। बावल में भी कई पोल टूटने की सूचना है।
अगले दो दिन और तेज हवा के साथ बूंदाबांदी की संभावना
तेज हवा और धूल भरी आंधी से जहां लोगों को थोड़ी परेशानी हुई है तो वहीं गर्मी से राहत भी मिली है। नोएडा-गाजियाबाद में तेज हवाएं चल रही हैं। वहीं, मौसम विभाग ने अगले दो दिन और तेज हवा के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है।
दिल्ली में इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने के आसार हैं। दिल्ली (Delhi Ka Mausam) में धूल भरी हवाओं के साथ ही हल्की वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को इस सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया, गया जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। यह बीते छह वर्षों में पांच जून का सर्वाधिक है