उत्तराखण्ड
गन्ना विकास एवं चीनी आयुक्त ने दिए गन्ना सुरक्षण प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने के निर्देश
हरिद्वार। चीनी मिलों को गन्ना क्रय केन्द्रों के आवंटन के सम्बन्ध में आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तराखण्ड द्वार जारी निर्देशों के तहत गन्ना सुरक्षण प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया।
बुधवार को गन्ना उप आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों ,तथा कृषकों के बीच आयोजित बैठक के दौरान मामले में सकारात्मक करवाई की गई। आपको बता दें आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तराखण्ड काशीपुर द्वारा उत्तराखण्ड गन्ना (पूर्ति एवं खरीद विनियमन) अधिनियम, 1953 एवं तदविषयक नियमावली में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत चीनी मिलों को गन्ना क्रय केन्द्रों के आवंटन के सम्बन्ध में गन्ना सुरक्षण प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए गये। इसी के तहत बैठक आयोजित की गई।
विदित हो कि शीघ्र ही चीनी मिलों द्वारा पेराई सत्र 2023-24 का कार्य संचालन किया जाना है। तद्विषयक जारी निर्देशों के अनुपालन में पेराई सत्र 2023-24 हेतु चीनी मिलों को गन्ना क्रय केन्द्रों के आवंटन के सम्बन्ध में जनपद की चीनी मिलों, गन्ना समितियों, समिति प्रतिनिधियों, कृषक प्रतिनिधियों एवं गन्ना कृषकों की बैठक आज प्रातः 11.00 बजे, गोल्डन पॉम बैंकट हॉल, बहादराबाद, जनपद हरिद्वार में आहूत की गई।
इस संबंध में यह भी निर्णय लिया गया की समस्त सचिव, सहकारी गन्ना विकास समितियां अपने-अपने स्तर से अति महत्वपूर्ण विषय हेतु सूचना समिति सूचना पद पर व्यापक प्रसार प्रसार हेतु चस्पा करना सुनिश्चित करेगें, ताकि उपरोक्त आहूत बैठक में नियत स्थान, समय पर अधिक से अधिक संख्या में कृषक प्रतिनिधि एवं गन्ना कृषक प्रतिभाग कर सके।