Connect with us

उत्तराखण्ड

गर्मी ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड , पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की संभावना

इन दिनों लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। उत्तर भारत में गर्मी अपने तेवर दिखा रही है। चिलचिलाती गर्मी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही राजधानी देहरादून में भी गर्मी ने बीते 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है। बता दें कि राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री बढ़ोतरी के साथ 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि आने वाले कुछ दिनों में गर्मी बढ़ने के साथ हीट वेव परेशान करेगी।देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। प्रदेश के मैदानी इलाकों में गर्म हवाएं चलने का अनुमान जताया जा रहा है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और टिहरी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इस गांव में चार दशक बाद मनाया दीपोत्सव, जन्मभूमि को लेकर दिखा खास उत्साह

More in उत्तराखण्ड

Trending News