Connect with us

उत्तराखण्ड

पुलिस अधीक्षक चंपावत ने हेलमेट पहनकर चलायी मोटरसाइकिल युवाओं को किया जागरूक

रिपोर्ट – विनोद पाल
चम्पावत – 34 में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति द्वारा दुपहिया वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली का क्या शुभारंभ। इस दौरान जनपद पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन में डबल हेलमेट का प्रयोग करने हेतु जनमानस को जागरूक किया गया व दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरीत किए गए।

बता दें विगत वर्षों में मनाए गए सड़क सुरक्षा माह की तर्ज पर सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष भी 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को 15 जनवरी से 14 फरबरी तक मनाया जायेगा। इसी क्रम में आज दिन शनिवार को 34 वें सड़क सुरक्षा माह के पांचवें दिन सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए दो पहिया वाहन रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ रोडवेज बस स्टेशन चंपावत से किया गया इस अवसर पर रैली में प्रतिभा करने हेतु हेलमेट मैन ऑफ इंडिया राघवेंद्र मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति ने बताया सड़क पर सुरक्षा की जिम्मेदारी सबकी है सड़क एक ऐसा स्थान है जिसका उपयोग छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई करता है इसलिए सड़क पर स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है।

इस दौरान एसपी चम्पावत द्वारा कहा गया की दुपहिया वाहन में तीन सवारी नहीं बैठाने, रैश ड्राइविंग नहीं करने, टैक्सी चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, ओवर स्पीड व ओवर सवारी नहीं बैठाने और शराब पीकर वाहन नहीं चलाये जाने की अपील भी की गई साथ ही घायल व्यक्ति की हर संभव सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान उपाधीक्षक विपिन चंद्र पंत, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन चंपावत महेश चंद्रा, प्रभारी निरीक्षक चंपावत योगेश उपाध्याय, निरीक्षक अभी सूचना इकाई सुंदर सिंह गंघरिया,प्रभारी यातायात सेल ज्योति प्रकाश, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष ललित मोहन, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी,भेरवा, नंदन तड़ागी, नगर अध्यक्ष सुनील पुनेठा, परिवहन विभाग एवं युवक, युवतियाँ आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  घर से निकलने से पहले डाल लें एक नजर,दो नवम्बर तक उत्तरकाशी में डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News