उत्तराखण्ड
कर्णप्रयाग के विधायक सुरेंद्र नेगी की तबियत बिगड़ी
चमोली। एक तरफ कोरोना वैक्सिनेशन का कार्य हो रहा है। दूसरी तरफ कोरोना के मरीज भी दिन प्रतिदिन फिर से बढ़ने लगे हैं। प्रदेश में आये दिन मंत्री, विधायकों की तबियत बिगड़ने का दौर चल रहा है। पिछले दिनों
उत्तराखंड के विधायक-मंत्रियों के दिन ठीक ठाक नहीं चल रहे। पिछले दिनों द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी अस्वस्थ हो गए थे। उसके बाद एक एक कर बीजेपी के कई मंत्री और विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बीते दिवस प्रदेश के मुखिया तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव हो गए। इधर चमोली जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। जिले की कर्णप्रयाग विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी की अचानक तबियत बिगड़ गई है। हालत खराब होने पर उन्हें पहले गैरसैंण के अस्पताल में भर्ती कराया गया। तबीयत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। गैरसैंण से देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल की दूरी तय करने में घंटों लग जाते, ऐसे में एयर एंबुलेंस बुलाने का फैसला लिया गया, ताकि विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी को जल्द से जल्द जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचाया जा सके। बताया जा रहा है कि श्री नेगी को जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती किया गया है।