उत्तराखण्ड
होटल/लॉजों में चमोली पुलिस का औचक निरीक्षण।
चमोली। होटल/लॉजों में चमोली पुलिस का औचक निरीक्षण — अनैतिक गतिविधियों पर लगेगा लगाम। चमोली पुलिस द्वारा जिले के सभी थानाक्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।पुलिस उपाधीक्षक श्री अमित सैनी के नेतृत्व में टीमों ने विभिन्न होटल, लॉज और गेस्ट हाउसों में औचक निरीक्षण किया। बिना पहचान पत्र के रुके व्यक्तियों की जांच रजिस्टर एंट्री और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की जांच संदिग्ध कमरों की तलाशी और होटल स्टाफ से पूछताछ अभियान का उद्देश्य:जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखना और अनैतिक देह व्यापार जैसी गतिविधियों पर रोकथाम।चेतावनी:किसी भी तरह की लापरवाही या संदिग्ध गतिविधि पर होगी सख्त कार्रवाई।आपका सहयोग ज़रूरी है – कोई भी संदिग्ध जानकारी तुरंत 112 पर दें।



