Uncategorized
टनकपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, पति और ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का केस

चंपावत जिले के टनकपुर नगर के वार्ड संख्या पांच नई बस्ती में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अस्पताल परिसर में तहसील मजिस्ट्रेट जगदीश गिरि की मौजूदगी में महिला एसआई हिमानी गहतोड़ी ने पंचनामा भरा और दो चिकित्सकों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया गया।पुलिस को सौंपी तहरीर में पीलीभीत के ग्राम चहलोरा, थाना न्यूरिया हुसैनपुर निवासी जितेंद्र लाल ने कहा कि उसकी बहन हेमलता की शादी 12 मई 2022 को वार्ड संख्या-5, नई बस्ती निवासी निर्मल सक्सेना के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ससुराली उसकी बहन को प्रताड़ित करने लगे थे।इसकी शिकायत मायके आने पर बहन ने की थी।उसने बताया कि मां और पिता बहन को लेकर ससुराल आए और आपसी समझौता कराया था लेकिन इसके बाद फिर मारपीट और प्रताड़ना शुरू हो गई थी।उसके मोबाइल पर बहन की सास लीलावती का काॅल आया कि उसकी बहन हेमलता को कुछ हो गया है। इसके बाद मायके से वे लोग यहां पहुंचे तो बताया गया कि हेमलता ने फांसी लगाकर जान दे दी है।जितेंद्र लाल ने आरोप लगाया कि दहेज के लालच में जीजा निर्मल सक्सेना और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने उसकी बहन को जान से मारकर फंदे पर लटकाया है।कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति निर्मल सक्सेना और अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 80(2) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

