उत्तराखण्ड
जेल से फरार कैदी की घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने दिए मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश,15 दिन के अंदर पूरी हो जांच
रिपोर्ट – विनोद पाल
लोहाघाट – गुरुवार 12 सितंबर लगभग 10:00 बजे न्यायिक बंदीगृह लोहाघाट से फरार हुए कैदी का जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा संज्ञान लेते हुए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी किये हैं, इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा मजिस्ट्रेट जांच हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट चम्पावत को जाँच अधिकारी नमित किया है जिलाधिकारी नें 15 दिन के अंदर उक्त घटना की जांच पूर्ण कर रिपोर्ट उपलब्ध करने के निर्देश दिए हैं, फरार कैदी शंकर लाल चौधरी पुत्र विपत लाल चौधरी निवासी ग्राम, धर्मपुर थाना सिसैया, नगर पालिका बेटकोट, महेंद्र नगर जिला कंचनपुर नेपाल का निवासी है कैदी जनपद चंपावत से अपराध संख्या 36/2024 अंतर्गत धारा 64 भारतीय न्याय संहिता,2023 थाना कोतवाली चंपावत में निरुद्ध विचारधीन है, इस संबंध में जिलाधिकारी नवनीत पांडे नें सशस्त्र सीमा बल, वन विभाग के अधिकारियों को भी सतर्क रहते हुए चौकियों में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।