कुमाऊँ
ताकुला-बागेश्वर,लक्ष्मेश्वर के पास सड़क धसी
ताकुला। बागेश्वर राष्ट्रीय राज मार्ग लक्ष्मेश्वर के पास विगत डेढ़ माह पूर्व सड़क मार्ग में तेज वर्षा से सड़क किनारे पहाड़ी दरक गयी थी। जिस कारण सड़क मार्ग की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गयी थी। उक्त मार्ग काफी संकरा हो चुका हैं। कल रात्रि भारी वाहन से १५ वर्ष पूर्व सड़क मार्ग में स्थित सीवर चेबंर भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोचन जोशी का कहना है की दरकी पहाड़ी में लगभग एक दर्जन चीड़ के वृक्ष किसी भी समय बड़ी जानलेवा दुर्घटना के लिए तैयार हैं। उनका कहना हैं कि जिला प्रशासन सहित प्रभागीय वनाधिकारी और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा भी उक्त प्रभावित क्षेत्र से हर रोज गुजरते हैं। लेकिन सभी के द्वारा इस समस्या की अनदेखी की गई है। जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
लगातार हो रही वर्षा से कभी भी खतरे का पर्याय बन चुके चीड़ के वृक्ष एकाएक सड़क मार्ग में गिरकर बड़ी बड़ी आपदा को अंजाम दे सकते हैं। उक्त सड़क मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन और राहगीर गुजरते है।
रिपोर्ट-दीपक मेहता