Connect with us

Uncategorized

तीन दिन के लिए टनकपुर पिथौरागढ़ सड़क बड़े वाहनों के लिए बंद

टनकपुर पिथौरागढ़ ऑल वेदर सड़क को यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए भारी वाहनों के लिए रविवार से अगले तीन दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है। हल्के वाहन सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे।अगले तीन दिन तक टनकपुर पिथौरागढ़ सड़क बड़े वाहनों के लिए बंद रहेगी। इसके आदेश एडीएम चंपावत हेमंत कुमार वर्मा ने जारी कर दिए हैं। एनएच के अधिशासी अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया जिले के स्वाला में एनएच में अत्यधिक कीचड़ होने से सड़क धंस रही है तथा पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं जिस कारण एनएच में खतरा बना हुआ है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।एडीएम ने बताया यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए मशीनों द्वारा स्वाला के डेंजर जोन में मलबा हटाए जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया इसके अलावा शाम 6 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक एनएच सभी वाहनों के लिए अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा। आदेशों का उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धारा में कार्रवाई की जाएगी।एनएच बंद होने से सड़क के दोनों ओर बड़े वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। स्वाला अब प्रशासन के लिए सिर दर्द और यात्रियों के लिए जानलेवा बन चुका है। अब लोग वैकल्पिक मार्ग की मांग कर रहे हैं। ताकि यातायात सुचारू रह सके। लोगों का कहना है करोड़ों खर्च करने के बाद बनी ऑल वेदर सड़क लोगों को सुरक्षित यातायात तक नहीं दे पा रही है।

यह भी पढ़ें -  किसानों ने किया सीपीयू कार्यालय का घेराव

More in Uncategorized

Trending News