Uncategorized
बर्ड फ्लू संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए टनकपुर राजकीय चिकित्सालय हुआ सतर्क। पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण कर मुर्गीयों से निकाले गए सैंपल।
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर -जनपद चम्पावत में बर्ड फ़्लू संक्रमण के बचाव व रोकथाम को लेकर प्रशासन सतर्क नज़र आ रहा है। जिलाधिकारी मनीष कुमार के आदेशानुसार तहसील पूर्णागिरि ( टनकपुर ) के सभी प्रवेश द्वारों पर उत्तर प्रदेश से आने वाली मुर्गीयों, अंडो व उनके फिड के आगमन पर एक सप्ताह के लिए पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया गया है। वही जिलाधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पक्षियों में होने वाले संक्रमण की जाँच व निगरानी के साथ सख़्ती से आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में टनकपुर पशु चिकित्सालय टीम द्वारा पशु चिकित्सक डॉ विजय पाल प्रजापति के नेतृत्व में विभिन्न पोल्ट्री फार्म का निरिक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने गुरुवार को मुर्गीयों में से 10 सैंपल निकाले और उन्हें संरक्षित कर रुद्रपुर लैब में भेजा गया। पशु चिकित्सक डॉ प्रजापति ने बताया बर्ड फ़्लू संक्रमण के रोकथाम व बचाव हेतु लगातार पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण कर सैंपल निकाले जा रहे है। जिनको जाँच के लिए रुद्रपुर लैब में भेजा जा रहा है। लोगो को जागरूक कर बर्ड फ़्लू संक्रमण को लेकर सोशल मिडिया पर झूठी व भ्रामक अफवाह ना फेलाने के लिए भी सख्त हिदायत दी जा रही है।



