Uncategorized
हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच टेक्सी संचालन समिति की बैठक हुई स्थगित,आय-व्याय का ब्यौरा माँगा गया था बैठक में
टनकपुर – बाबा भैरव मंदिर ब्रह्मदेव टेक्सी संचालन समिति द्वारा बूम में स्थित कार्यालय के टिन सेट में सभी टेक्सी वाहन स्वामियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक का मुख्य उद्देश्य पूर्णागिरि मेले के दौरान ठुलीगाड़ से भेरब मदिर तक चलने वाली टेक्सीयों से हुई आय-व्याय का विवरण देना था इस दौरान यूनियन के पूर्व अध्यक्ष मोहित कनवाल सहित अन्य टेक्सी वाहन स्वामियों द्वारा पूर्णागिरि मेले में हुई आय – व्याय का ब्यौरा माँगा गया व अन्य समस्याओ के सम्बन्ध में चर्चा की गई
वही यूनियन सचिव सुरेश सिंह महर द्वारा पूर्णागिरि मेले में हुई आय-व्याय का ब्यौरा दिया गया जिस से पूर्व अध्यक्ष मोहित कनवाल और कुछ टेक्सी स्वामी संतुष्ट नहीं दिखे जिसके चलते बैठक का माहौल गर्म हो गया और बात इतनी बड़ी की बैठक में मौजूद यूनियन संरक्षक गणेश सिंह महर और पूर्व अध्यक्ष मोहित कनवाल एक दूसरे के साथ धक्का मुकि पर उतारू हो गए जिस कारण वर्तमान अध्यक्ष आनंद सिंह महर और अन्य पदाधिकारीयों को बैठक स्थगित करनी पड़ी
वर्तमान यूनियन अध्यक्ष आनंद सिंह महर नें पूर्व अध्यक्ष मोहित कनवाल पर आरोप लगाते हुए बताया की उनके द्वारा आपसी रंजिश रखते हुए बैठक को भंग करने का पूरा प्रयास किया गया बैठक का मुख्य उद्देश्य पूर्णागिरि मेले में ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर चलने वाली टेक्सीयों का विवरण देना था लेकिन बैठक प्रारम्भ होते ही मोहित कनवाल और कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल ख़राब करने का कार्य किया गया जिसके चलते बैठक को स्थगित करना पड़ा अगली बैठक पुलिस को सूचना देते हुए पुलिस की मौजूदगी में की जाएगी
वहीं नाराज टेक्सी वाहन स्वामी जितेंद्र सिंह महर नें वर्त्तमान संचालित यूनियन पर आय-व्याय का सही से हिसाब ना देने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिए जाने की बात कही और बताया 27 लाख का हिसाब 16 लाख बताया जा रहा था जिसका मौजूद लोगों नें विरोध किया और गरमा गर्मी का माहौल हो गया इस दौरान अध्यक्ष आनंद सिंह महर, उपाध्यक्ष मान सिंह महर, कोषाध्यक्ष कुंदन सिंह महर, सचिव सुरेश सिंह महर, उप सचिव कुंदन सिंह, संरक्षक गणेश सिंह महर, पूर्व अध्यक्ष मोहित कनवाल,जितेंद्र महर, लाल सिंह, राजकुमार महर, रोहित महर, राजेंद्र महर, रोहन महर, तेज सिंह खाती कुंदन सिंह महर, नवीन महर, योगी चंद आदि टेक्सी वाहन स्वामी मौजूद रहे