कुमाऊँ
दस के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं में करवाई, तीन को किया जिला बदर
नैनीताल। इस थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार विभिन्न अपराधों के तहत चल रहे सक्रिय आरोपियों के खिलाफ इन धाराओं के तहत की गई कार्रवाई, कई हुए जिला बदर। रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न अपराधों में लगातार सक्रिय चल रहे दस अपराधियों के खिलाफ धारा 110 जी, सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी है। इनमें बाबू सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी तुमरिया डैम,थाना रामनगर नैनीताल,कुलवंत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी उपरोक्त,सोनू पुत्र रतन सिंह निवासी उपरोक्त,रतन सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी उपरोक्त,बग्गा सिंह सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी उपरोक्त,मंगत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी उपरोक्त,प्रकाश चंद्र पुत्र नारायण राम निवासी पटरानी, मालधन, थाना रामनगर ,जनपद नैनीताल, कमलेश पुत्र गोपाल राम निवासी उपरोक्त,राहुल टम्टा पुत्र रमेश राम निवासी मोती महल ,बंबाघेर थाना रामनगर, जनपद नैनीताल,चांद उर्फ आरिफ खा पुत्र जाहिद खा निवासी खताड़ी थाना रामनगर, जनपद नैनीताल शामिल हैं। तीन आरोपियों को जिनका विवरण निम्नवत है को जिला बदर कराने हेतु उनके विरुद्ध धारा 3/4 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है इनमें शमशेर सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम कंदला, थारी थाना रामनगर ,जनपद नैनीताल,हर्षित पुत्र हरिपद निवासी ग्राम शखनपुर थाना रामनगर ,जनपद नैनीताल,पप्पी सागर पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी शिवलालपुर रियूनिया ,थाना रामनगर जनपद नैनीताल आदि शामिल हैं।