Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

उत्तराखंड में टीबी मुक्त जिलों को किया जाएगा सम्मानित, सीएम धामी ने दिए निर्देश

TB free districts will be honored in Uttarakhand cm dhami

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वर्चुअल बैठक में सभी जिलाधिकारियों को 2047 तक विकसित उत्तराखंड के लक्ष्य की दिशा में तेज़ी से काम करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि हर जिले से लेकर ग्राम स्तर तक जनता को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाए और अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचे.

टीबी मुक्त जिलों को किया जाएगा सम्मानित

सीएम ने निर्देश दिए कि प्रत्येक जिले में जनहित से जुड़े 5 नवाचारों पर कार्य किया जाए. सीएम ने कहा टीबी मुक्त जिलों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही 5 जून से 25 जुलाई तक पौधारोपण अभियान चलाने, “एक पेड़ मां के नाम” जैसे अभियानों को बढ़ावा देने, और प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड के लिए जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए. सीएम ने मानसून को देखते हुए नालों की सफाई, पेयजल, बिजली और सड़कों की स्थिति दुरुस्त करने पर ज़ोर दिया गया.

मानसून से पहले तैयार रहने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने बैठक में डेंगू, मलेरिया और कोविड से बचाव के लिए भी तैयारी सुनिश्चित करने को कहा. सीएम ने अवैध आधार और राशन कार्ड के खिलाफ सख्त कार्रवाई, अवैध अतिक्रमण हटाने और योग दिवस, कैंची धाम जैसे आयोजनों में बेहतर ट्रैफिक व स्वास्थ्य प्रबंधन की बात कही. साथ ही “एक जनपद दो उत्पाद”, स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार-प्रसार और वर्षा जल संचय पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी हरेला की बधाई, बोले पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है ये पर्व

More in Uncategorized

Trending News