Connect with us

Uncategorized

भीमताल ब्लॉक में गौला नदी में बह गया किशोर, दोस्तों के साथ खेलने के दौरान हुई घटना, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हल्द्वानी: नदी नालों में लोगों के बहने की लगातार हो रही घटनाओं के बाद भी लोग नदी नालों के किनारे जाकर मौज मस्ती कर रहे हैं. भीमताल ब्लॉक के भोड़िया तोक में दोस्तों के साथ नदी में खेल रहा किशोर तेज बहाव के साथ बह गया. घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद रात में ही मौके पर पहुंच पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया. अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू में सफलता नहीं मिल सकी. आज सोमवार सुबह से फिर से किशोर की तलाश जारी है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वह अपने स्तर से भी बच्चे की तलाश कर रहे हैं.

भीमताल ब्लॉक के भोड़िया तोक गांव निवासी पूरन चंद का 14 वर्षीय बेटा मोहित जूनियर हाईस्कूल भोड़िया में कक्षा छह का छात्र है. रविवार की शाम वह तीन दोस्तों के साथ गौला नदी किनारे खेल रहा था. इसी दौरान मोहित नदी में डूबा तो साथ खेल रहे तीन बच्चों ने गांव में सूचना पहुंचाई. ग्रामीणों और परिजनों भरसक मशक्कत की, लेकिन पता नहीं लगा.

ग्राम प्रधान मुन्नी पलड़िया ने आनन-फानन में प्रशासन को सूचना दी. लेकिन रात आठ बजे तक भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच पाए. ग्राम प्रधान मुन्नी पलड़िया ने बताया कि मोहित की एक छोटी बहन और भाई हैं. मां गीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. सोमवार सुबह से रेस्क्यू अभियान फिर चलाया गया.

एसडीएम नैनीताल प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना शाम करीब साढ़े छह बजे मिली. टीम को मौके पर भेज कर रेस्क्यू शुरु कराया गया. अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू रोकना पड़ा. सोमवार सुबह जल्दी दोबारा रेस्क्यू शुरू कराया गया. इधर, सूचना पर काठगोदाम पुलिस ने भी अपने क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया है

यह भी पढ़ें -  यहाँ 100 साल पुराने मकान और दुकान में लगी भीषण आग, सेना और पुलिस ने पाया काबू

More in Uncategorized

Trending News