Connect with us

Uncategorized

टिहरी हादसा : मृतकों की संख्या बढ़कर हुई तीन, सीएम धामी ने जताया हादसे पर दुख

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर जाजल फकोट के पास हुए हादसे पर मृतकों की संख्या बढ़कर अब तीन हो गई. जबकि 16 यात्री घायल हैं. हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है.बता दें टिहरी के जाजल फकोट में कांवड़ियों का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक यात्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी. जबकि मृतकों की संख्ता बढ़कर अब तीन पहुंच गई है. जबकि 16 कांवड़िये घायल बताये जा रहे हैं. जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कांवड़ियों से भरा ट्रक ऋषिकेश से गंगोत्री की ओर जा रहा था.ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर हुए हादसे पर सीएम धामी ने दुख जताया है. सीएम ने कहा जाजल फकोट के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार मिला. ईश्वर से हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. सीएम ने कहा घायलों को हर संभव उपचार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है.

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-देवखड़ी नाले में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति, 6 घायलों को निकाला सुरक्षित

More in Uncategorized

Trending News