Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

हल्द्वानी में नवजात पशु अवशेष मिलने से तनाव, CCTV से खुला राज़, उपद्रव पर पुलिस का सख्त रुख,देखे वीडियो

मीनाक्षी

हल्द्वानी। शहर में रविवार को एक नवजात पशु का सिर मिलने की सूचना पर अचानक तनाव की स्थिति बन गई। घटना के तुरंत बाद एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने सभी यूनिटों को सतर्क करते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें स्पष्ट दिखाई दिया कि एक कुत्ता जंगल की ओर से यह अवशेष उठाकर लाता नजर आया।स्थानीय जांच में भी यह तथ्य सामने आया कि यह हिस्सा जंगल क्षेत्र में किसी पशु के ब्याने का अवशेष था। पुलिस ने मामले की जानकारी संबंधित संगठनों को दी, जिसके बाद स्थिति शांत हो गई। साथ ही अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर

video- https://youtube.com/shorts/63fJ_kEsjqo?si=eTNV1PtsXeNMWr0a

विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बरामद अवशेष को पुलिस ने कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया है। हालांकि इसके बावजूद कुछ शरारती तत्वों ने शहर के कुछ हिस्सों में भीड़ जुटाकर अनावश्यक हंगामा और तोड़फोड़ की, जिसे पुलिस ने बेहद गंभीरता से लिया है। एसएसपी ने साफ कर दिया है कि माहौल खराब करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार

video- https://youtube.com/shorts/mifMngMKDac?si=gywLGGiwjAA9O0l7

क्षेत्राधिकारियों, सभी थानाध्यक्षों, PAC और अतिरिक्त पुलिस बल को शहर के संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है। रेंज और PHQ से भी पर्याप्त फोर्स प्राप्त कर लगाई जा रही है तथा पैरामिलिट्री बल की भी मांग की गई है। हर उपद्रवी की वीडियोग्राफी कर पहचान सुनिश्चित की जा रही है। पुलिस का कहना है कि, जो भी उपद्रवी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम सक्रिय है और भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर भी FIR होगी। नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अफवाहों से दूर रहें और शांति बनाए रखें

More in Uncategorized

Trending News