कुमाऊँ
मोटर मार्ग निर्माण न होने पर धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने ई ई को सौंपा ज्ञापन
अल्मोडा। राज्य योजना में स्वीकृत दुबरौली से ध्यूली- धौनी मोटर मार्ग छह साल बीतने पर भी नहीं बन पाया है। 2015-16 में स्वीकृत मोटर मार्ग वर्ष 2021 तक पूरा ना होने से नाराज क्षेत्रवासियों ने धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की। तथा उन्हें उक्त रोड के पूरा ना होने पर हो रही समस्याओं के बारे में बताया तथा ज्ञापन भी सौंपा।
इस अवसर पर क्षेत्र से आए पूरन रौतेला ने बताया कि उक्त मोटर मार्ग से लगभग 2500-3000 लोग प्रत्यक्ष रुप से जुड़े हैं। ब्लाक मुख्यालय आने तक ग्रामीणों को लगभग 15 किलोमीटर की चढ़ाई पार करनी होती है। जिससे बीमार बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं तथा अन्य सभी को अत्यंत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । इसलिए उन्होंने आज विभाग के सामने मोटर मार्ग के स्वीकृत होने के बाद से लेकर अभी तक के सारे तथ्य रखे, जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए अधिशासी अभियंता ने ठेकेदार से दूरभाष पर बात करते हुए निर्देश दिया कि जो सड़क अभी बंद पड़ी है उसे शीघ्रता से प्राथमिकता के साथ सुचारु करेंं तथा एक निश्चित समय दिया गया कि बरसात के तुरंत पश्चात् शेष कटान और स्कबर का कार्य प्रारम्भ एवं पूरा करें।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि ऐसा ना होने हम सभी लोग मजबूरन सीडीओ और डीएम के पास जाकर अपनी बात रखेंगे।
इस अवसर पर धर्मनिरपेक्ष युवा मंच संयोजक विनय किरौला, ब्लाक समन्वयक निरंजन पांडेय, सुन्दर लटवाल, पूरन रौतेला,कमलेश सनवाल,पंकज कुमार,मयंक पंत,राजेन्द्र लटवाल,सूंदर कनवाल
इत्यादि लोग मौजूद रहे।