कुमाऊँ
क्षेत्र में बाघ के आतंक से फैली दहशत, कई पालतू जानवरों को बनाया निवाला
दन्या । विकास खंड धौलादेवी के महरागाव के पटगल्या गांव में पिछले तीन महीनों से गाय, बकरी, घोड़ा सहित कुत्तों को भी बाघ अपना निवाला बना चुका है।
गुरुवार को ग्राम पंचायत महरागाव के पटगल्या गांव के नजदीक के जंगल मे घास चुग रहे जानवरों पर बाघ ने हमला कर एक बकरी को मार डाला। ग्वालों ने हल्ला कर उसे भगाया। वही गढरे के उस खेतो में घास चुग रही गाय बछियों पर हमला कर एक गाय को मार दिया। गायों को चुगा रही भगवती देवी बाल बाल बच गयी बाघ कुछ देर पहले ही गांव के आनन्द बल्लभ जोशी की बकरी को मारकर वहां पहुचा था। गायों को देखकर वह झाड़ियों में बैठ गया मौका पाते ही हमला बोल कर गाय को लंबा कर दिया। गाय के पिछले हिस्से से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। काफी देर तक हल्ला करने के बाद भी खून का प्यासा बाघ ने गाय को नही छोड़ा। जब ग्रामीण मौके पर पहुचे तब जाकर बाघ भाग निकला। इन दोनों घटनाओं से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
घटना की जानकारी वन विभाग को दी गयी है। घटना के निरीक्षण के बाद ग्रामीणों के नुकसान का आकलन किया जाएगा। ग्राम पंचायत महरागाव के ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र जोशी ने बताया क्षेत्र में तीन महीने पहले से बाघ का आतंग हो रहा है गांव के दर्जनों पालतू जानवरों का भक्षण कर चुका है बाघ लेकिन अभी भी वन विभाग के द्वारा ग्रमीणों को कोई सुरक्षा नही दी गयी है। जिससे इस खूंखार जंगली जानवर को आवादी वाले क्षेत्र से भगाया जाय। ग्रमीणों को अब अपने बच्चों का भी डर सता रहा है कभी भी यह बच्चों पर भी हमला कर सकता है। सुरक्षा के लिए वन विभाग कोई उपाय सोचे जिससे मानव हानि ना हो। पीड़ित परिवारों को उचित मुवावजा मिले।