कुमाऊँ
साढ़े सात लाख रुपए से अधिक की अवैध विदेशी शराब पकड़ी
अल्मोड़ा पुलिस ने साढ़े सात लाख रुपए से भी अधिक कीमत की विदेशी शराब की 140 पेटियां पकड़ी हैं। जिसे आबकारी के गोदाम से अवैध रूप से बाड़ेछीना व शेराघाट ले जाया जा रहा था। वाहन को सीज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है।एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर नशे के खिलाफ लगातार छापे मारे जा रहे। इसके तहत पुलिस ने अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे की ओर एसआई गौरव पांडे व कांस्टेबल धनीराम ने मय टीम ने दबिश देकर एक संदिग्ध पिकअप (यूपी 22 टी 1831) को रोका। जिसमें से व्हिस्की व रम की 140 पेटियां बरामद की गई।बता दें कि यह पिकअप चितई से कुछ पहले डाना गोलू मंदिर के पास जिला मुख्यालय की ओर से आती पकड़ी गई।
कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि आबकारी के गोदाम से शराब की तस्करी कर बाड़ेछीना व शेराघाट ले जाई जा रही थी।मामले में आरोपित गणेश सिंह भंडारी पुत्र पान सिंह निवासी लोअर माल रोड खत्याड़ी को गिरफ्तार भी किया गया है। जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर वहां से जेल भेजा गया है। इसके अलावा इस्तेमाल किए गए वाहन को भी सीज कर लिया है। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।एसएसपी पंकज भट्ट के मुताबिक शराब व मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जो अभियान चलाए जा रहे हैं उनमें और तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा। ताकि लिप्त लोगों की धरपकड़ की जा सके। कोरोनाकाल में नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। जल्द और लोग शिकंजे में आएंगे।