उत्तराखण्ड
पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में 6 वर्षीय गुमशुदा बालक को खोज कर पुलिस नें किया परिजनों के सुपुर्द, परिजनों नें जताया चम्पावत पुलिस का आभार
रिपोर्ट – विनोद पाल
– अस्थाई थाना ठुलीगाड़ मेला क्षेत्र में कासगंज उत्तर प्रदेश निवासी 6 वर्षीय बालक शिवम् खो गया था बालक अपने परिजनों के साथ माँ पूर्णागिरि धाम में दर्शन के लिए आया था गुमशुदा बालक की सुचना उसके परिजनों नें अस्थाई थान ठुलीगाड़ में दी जिसके बाद तत्काल कार्यवाही करते हुए मेला क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा बालक की तलाश सुरु कर दी गई वहीं तीन घंटो के अथक प्रयास से गुमशुदा बालक को पुलिस द्वारा खोज कर परिजनों के सुपुर्द किया गया चम्पावत पुलिस की सफल कार्यवाही से परिजनों के दुःखी चेहरे पर फिर से मुस्कान लोट सकी व परिजनों नें सभी पुलिस कर्मियों का आभार प्रकट कियाथानाध्यक्ष हरीश प्रसाद नें बताया 26 मार्च से श्री माँ पूर्णागिरि धाम में मेले का शुभारम्भ हुआ था तब से अभी तक थान ठुलीगाड़ में तैनात पुलिस द्वारा 210 गुमशुदा बच्चे, बूढ़े एवं महिला श्रद्धांलुओं को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है