Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

स्मैक की बड़ी खेप के साथ आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी। यहां एडीटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने स्मैक की बड़ी खेप की तस्करी करने वाले व्यक्ति को टाण्डा बैरियर के पास से गिरफ्तार करते हुए आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है।

बताते चलें कि कोविड कर्फ्यू की समाप्ति के उपरान्त स्मैक तस्करी की घटनाओं में बढ़ोतरी को देखते हुए जनपद सत्र पर गठित एटीडीएफ व एसओजी नैनीताल एवं कोतवाली हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा स्मैक तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए बेलबाबा चेकपोस्ट के पास चैकिंग के दौरान मोटर साइकिल संख्या- UK06AK-2836 से हल्द्वानी की ओर आ रहे मुसम्मा आशकीन खान पुत्र स्व. मौ. रजा खान उम्र 35 वर्ष, निवासी मूल ग्राम -गैर करमखाँ नालापार थाना आँवला जिला वरेली हाल किरायेदार अहमद अली के मकान मे ग्राम विरासत नगर राधास्वामी सतसंग भवन के पास थाना विलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को चैकिंग हेतु रोका गया।

जिसकी चैकिंग के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 224.7 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करते हुए एफआईआर क्रमांक 513/2021 धारा-8/21/60/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ़्तार किया गया। उक्त बरामगदी विगत वर्षो में सबसे अधिक मात्रा मे की गयी बरामदगी है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह रामपुर का रहने वाला है तथा विलासपुर में विडियो मिक्सिंग का काम करता था लेकिन कोविड के दौरान लॉकडाउन होने के कारण व्यवसाय में कोई खास फायदा न होने पर स्मैक तस्करी की धन्धे में आ गया तथा मीरगंज बरेली निवासी सलमान व परवेज व बबलू से अलग-अलग मात्रा में स्मैक खरीदकर उत्तराखण्ड के रूद्रपुर हल्द्वानी क्षेत्र में बेचता है क्योकि बरेली से हल्द्वानी तक स्मैक लाने पर काफी मुनाफा होता है गिरफ्तार अभियुक्त के अनुसार हल्द्वनी में 3000/-रू0 से 4000/-रू0 प्रति ग्राम स्मैक कीमत प्राप्त हो जाती है तथा यही स्मैक यदि पहाड़ो तक पहुच जाती है तो कीमत और अधिक हो जाती। अभियुक्त ने यह भी बताया कि मीरगंज बरेली निवासी सलमान, परवेज व बबलू से अलग-अलग मात्रा में स्मैक खरीदकर लाता हूँ तथा परवेज नाम का व्यक्ति जो पूर्व मे भी थाना हल्द्वानीमें एफआईआर. क्रमांक.-328/21 धारा-8/21/602 एनडीपीएस एक्ट में स्मैक सप्लाई करने के मामले में वांछित है। गिरफ्तार अभियुक्त का एवं उसकी पत्नी के सम्पत्ति का विवरण प्राप्त किया जा रहा है। जिसके सापेक्ष में एनडीपीएस एक्ट के अध्याय-05 के अन्तर्गत धारा- 68(च) के तहत सम्पत्ति जप्ती की कार्यवाही की जायेगी ।

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश में बिहार की नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, पति पहुंच गया सलाखों के पीछे

इस सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम व विवेचक को निर्देशित किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त मुसम्मा आशकीन उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है जबकि सलमान ,परवेज व बबलू निवासीगण मीरगंज बरेली की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक संजीत राठौड़ के साथ एडीटीएफ एवं एसओजी के कांस्टेबल भूपाल सिंह, हेड कांस्टेबल दीपक अरोड़ा, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, कुन्दन कठायत, विरेन्द्र चौहान, चन्दन नेगी, भानू प्रताप, अशोक रावत, अनिल गिरी जितेन्द्र सम्मिलित रहें। जिन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा 2500 रूपये एवं मुख्यालय स्तर पर भी 10000/- रू0 ईनाम घोषणा की गयी है।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News