Connect with us

उत्तराखण्ड

राजस्व रूपयों को हज़मकर डकार मारकर बैठे लोगों पर प्रशासन हुआ सख्त, 5 लाख के बकायेदार पर करी कठोर कार्यवाही वाहन हुआ जब्त

टनकपुर – राजस्व वसूली अभियान को लेकर प्रशासन नें अब कठोर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है राजस्व की रकम को हजम करने वालों से राजस्व वसूली करने के लिए तहसील प्रशासन नें अभियान के चलते पांच लाख के बकायेदार को राजस्व लॉकअप में बंद करने के साथ उसकी कार को जब्त किया

बता दें जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देश पर तहसील प्रशासन टनकपुर द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों के खिलाफ वसूली अभियान में तेजी लाई गई है। राजस्व वसूली को लेकर तहसील प्रशासन नें कड़ा रुख अपनाते हुए बड़े बकायेदारो के खिलाफ वसूली अभियान तेज कर दिया है। जिसके तहत कई बड़े बकायेदारों की आरसी काटी गयीं है, तथा कई बकायेदारों को राजस्व लॉकअप में डालकर कुर्की एवं नीलामी की कार्यवाही अमल में लायी जा रहीं है। इसी अभियान के तहत उपजिलाधिकारी आकाश जोशी के निर्देश पर पांच लाख के बकायेदार को गिरफ्तार कर राजस्व बन्दी गृह में बंद किया गया साथ ही उसके वाहन को जब्त किया गया है। तथा नीलामी की कार्यवाही अमल में लायी जा रहीं है।
उपजिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी ने बताया जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील प्रशासन टनकपुर तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार के संयुक्त अभियान के तहत कुल 7 वाहनों का चालान कर 3 लाख 85 हजार की वसूली की गई साथ ही पांच लाख के बकायेदार तरुण पंत M/S शिव शक्ति ट्रेडर्स को गिरफ्तार कर राजस्व लॉकअप में बंद किया गया और उसकी कार को तहसील परिसर में लाकर जब्त किया गया है। उन्होंनें बताया बकायेदारों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।
इस दौरान तहसील प्रशासन टनकपुर और एआरटीओ की टीम मौजूद रही।

यह भी पढ़ें -  रात के अंधेरे में वन विभाग की चोकियां पार करते हुए बेखौफ़ डंपर वाहनों से टनकपुर लायी जा रही ओवरलोड खनन सामग्री

More in उत्तराखण्ड

Trending News