कुमाऊँ
साईबर ठगी के शिकार हुये व्यक्ति के खाते में वापस करायी पूर्ण धनराशि
चंपावत/ टनकपुर। देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/टनकपुर/स्पेशल ऑपरेशन के निर्देशन में जनपद चम्पावत में विभिन्न माध्यमों से ऑनलाईन ठगी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पीड़ित व्यक्तिंयो की धनराशि को वापस कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत गूगल पर बैंक का कस्टमर केयर नम्बर सर्च कर उक्त नंबर पर बात करने पर अज्ञात साईबर ठग द्वारा अपने आप को बैंक का कर्मचारी बताते हुये खाते की जानकारी लेकर शिकायतकर्ता मनोज जोशी पुत्र स्व.देवीदत्त जोशी ज्ञानखेड़ा थाना टनकपुर जिला चम्पावत से 10587/- रुपए की धनराशि की ठगी की गयी।
पीड़ित व्यक्ति द्वारा उक्त घटना की सूचना साईबर सैल टनकपुर को दी गयी । सूचना प्राप्त होने पर साईबर सैल टनकपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये शिकायतकर्ता से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यू.पी.आई. तथा बैंक नोडल से सम्पर्क कर शिकायतकर्ता के खाते से निकाली गयी लगभग सम्पूर्ण धनराशि (9852/रुपए) को विधिक कार्यवाही कर शिकायतकर्ता के खाते में वापस करा दिये गये है। शेष धनराशि को वापस कराने की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
-: जनपद चंपावत पुलिस की जिले की समस्त जनता से अपील:-
सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये जाने वाले कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर नही करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉबऑफर से संबंधित लिंक, अन्जान QR कोड स्कैन नही करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-155260 तथा https://cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
पुलिस टीम में
1- अभिनय चौधरी,पुलिस उपाधीक्षक आँपरेशन
2- निरीक्षक संजय कुमार,प्रभारी साईबर सैल
3- उप.नि.सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, साईबर सैल
4- का.बिहारी लाल कुशवाहा, साईबर सैल
5- म.का.सपना ढेक, साईबर सैल
6- म.का.रीनू खत्री,साईबर सैल
7- म.का.आशा गोस्वामी,साईबर सैल
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर