गढ़वाल
डबल बेड बेचना पड़ा भारी, खाते से गई एक लाख की रकम
उत्तराखंड के देहरादून जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर साइबर ठगों के द्वारा ओएलएक्स पर डबल बेड बेचना एक महिला को भारी पड़ गया है, उसके खाते से साइबर ठग ने एक लाख रुपये निकाल लिए। महिला की तहरीर के आधार पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।देहरादून के डिफेंस कॉलोनी निवासी अंजू रावत ने थाने में तहरीर दी कि उन्होंने डबल बेड बेचने के लिए ओएलएक्स पर एक विज्ञापन दिया था।
विकासनगर पुराना बस अड्डा निवासी दया शंकर मिश्रा ने डबल बेड खरीदने के लिए संपर्क किया और 15 हजार रुपये में डबल बेड खरीदने की बात कही। महिला ने बताया कि आरोपित ने गूगल पे से पैसे भेजने की बात कही और उनके बैंक खाते की जानकारी मांगी। इसके बाद आरोपित ने उनके फोन पर एक लिंक भेजा। जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो उनके खाते से एक लाख रुपये की निकासी हो गई। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने आरोपित दया शंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।