गढ़वाल
कस्टमर अधिकारी बनकर महिला से ठगे 65000 की रकम
ठगी करने वाले लोग अक्सर पेटीएम गूगल पर फोन पर आदि ऑनलाइन पेमेंट करने वाले एप्स के कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को ठगने का काम करते हैं। उसके बावजूद भी लोग न जाने कैसे इन ठगी करने वाले लोगों के शिकंजे में फंस जाते हैं । देहरादून में एक महिला के पास फोन पे कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठग ने 65 हजार रुपये ठग लिए। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस लाइन में रहने वाली महिला मनीषा चौधरी ने बताया कि उनके पति दीपक कुमार अपने दोस्त के खाते में फोन पे के माध्यम से दस हजार रुपये ट्रांसफर कर रहे थे। खाते से पैसे कट गए, लेकिन दोस्त के खाते में पैसे नहीं गए। 16 जनवरी को एक व्यक्ति ने फोन करके खुद को फोन पे का कस्टमर केयर का अधिकारी बताया। ठग ने कहा कि 10 हजार वापस करने के लिए एक कोड नंबर आएगा। उसे बताने पर पैसे वापस खाते में आ जाएंगे। महिला ने जैसे ही कोड नंबर बताया तो खाते से पैसे उड़ गए।