कुमाऊँ
वैक्सीन लगने को जगह-जगह प्रेरित कर रहे दर्पण समिति के कलाकार
अल्मोडा। रीजनल आउटरीच ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार और स्वास्थ्य विभाग की तरफ़ से आयोजित कार्यक्रमो के तहत दर्पण समिति अल्मोडा के कलाकार जगह जगह लोगो को वैक्सीन लगने और स्वास्थय का इस बरसात के मौसम में खास खयाल रखने की अपील कर रहे है. इसी कड़ी में आज कटारमल में एक कार्यक्रम अयोजित किया गया. जहा ग्राम प्रधान बलवीर सिंह बिष्ट सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. कार्यक्रम में सभी 18 से 45वर्ष के आयु के लोगों को वैक्सीन लगाने की अपील की… ताकि तीसरी लहर आने से पहले सभी को वैक्सीन लग सके और इस बीमारी से लड़ने में सब एक जुट हो सके. ग्राम वासियो के बीच वैक्सीन को लेकर फ़ैले भ्रान्तिओ को नुक्कड़ नाटक और जनगीत के माध्यम से दूर किया गया. और सभी को वैक्सीन ज़रुर लगाने के लिए प्रेरित किया गया.
सबको वैक्सीन मुफ़्त वैक्सीन के साथ ही बरसात के मौसम मे खास तौर पर साफ़ सफ़ाई का ध्यान रखने के लिए भी प्रेरित किया गया ताकि डेन्गु, मरेलिया के खतरे से भी बचा जा सके… इस कार्यक्रम में बी डी ओ पंकज काण्डपाल और ग्राम प्रधान ने भी सभी से कोविड नियमों का पालन करने साथ ही मुफ़्त टीका करण कराने की अपील की और श्रेष्ठ भारत बनाने में अपनी भूमिका अदा करने को कहा…. कार्यक्रम में दर्पण समिति से सुहाना , भूमिका कनवाल, दीपक पेटशाली , विप्लव, अमित ,विभु कृष्णा आदि मौजूद रहे।
















