Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

केंद्र से राज्य को मिली मदद उत्तराखंड भेजी 100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

देहरादून। कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए केंद्र से 100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भेजी गई है। उत्तराखंड के तकरीबन हर अस्पताल में सैकड़ों मरीज ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे हैं। ऑक्सीजन की कमी से लोगों की सांस उखड़ने लगी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हर जगह अस्पतालों में इमरजेंसी में ऑक्सीजन की सप्लाई की जाती है जिससे कई बार मरीजों की जान के ऊपर एक बड़ा खतरा मंडराने लगता है।

ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार अपने स्तर पर पूरी तरह से प्रयासरत है और केंद्र सरकार की ओर से भी राज्य सरकार को हर संभव मदद की जा रही है। इसी बीच एक सुखद खबर उत्तराखंड से सामने आई है। केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को ऑक्सीजन की दूसरी बड़ी खेप भेज दी गई है। केंद्र सरकार द्वारा ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए उत्तराखंड में 100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की खेप भेजी गई है और अब इस ऑक्सीजन को प्रदेश के विभिन्न स्थानों में जरूरत के हिसाब से रवाना किया गया है।बता दें कि इससे पहले भी केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भेजी गई थी जिससे राज्य को एक बड़ी राहत मिली थी। एक बार फिर से केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ी मदद राज्य को की गई है और ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए 100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उत्तराखंड में पहुंच गई है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने स्वयं इस बात की जानकारी दी। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करके बताया कि उत्तराखंड के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई ऑक्सीजन एक्सप्रेस की दूसरी खेप उत्तराखंड के हर्रावाला में पहुंच गई है। राज्य को केंद्र सरकार से दूसरी खेप में 100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है जो कि अब विभिन्न जिलों की मांग के अनुरूप वितरित की जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को मदद भेजने के बाद अस्पताल की परिस्थितियों में थोड़ा सुधार होगा और हालात स्थिर होंगे एवं केंद्र सरकार द्वारा ऑक्सीजन भेजने से प्रदेश के सभी जिलों तक ऑक्सीजन पहुंचेगी और ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों को राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से उत्तराखंड को भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को आगे भी पूर्ण सहयोग दिया जाएगा और राज्य में ऑक्सीजन की आपूर्ति लगातार जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News