उत्तराखण्ड
श्री पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन में पदाधिकारीयों के चुनाव को लेकर गरमा रहा माहौल
टनकपुर । आपको बता दें कि श्री पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन से अध्यक्ष रहे विनोद बिष्ट की अध्यक्षता में यूनियन का कार्यकाल पूरा हो चूका है। जिसके बाद से ही श्री पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव, के पदों के लिए चुनाव कराये जाने हेतु काफी समय से टैक्सी वाहन स्वामियों द्वारा मांग की जा रही थी। जिसके चलते भाजपा से पूर्व अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष मदन कुमार एवं अन्य वाहन स्वामियों द्वारा प्रशासन को पूर्व में अवगत भी कराया जा चूका है।
वही टैक्सी यूनियन के चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाले वाहन स्वामियों से मिली जानकारी के अनुसार दीपावली के तुरंत बाद नामांकन पत्र भरकर जल्द ही चुनाव कराये जाने के मुंड में नज़र आ रहे हैं टैक्सी वाहन स्वामी।
आपको बता दें कि श्री पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन के पदों के लिए अपनी किस्मत आजमाने वालों में अध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र गुप्ता पूर्व अध्यक्ष, सुन्दर शर्मा पूर्व सचिव, मदन कुमार भाजपा पूर्व अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष चम्पावत,अपनी किस्मत आजमा रहे है वही अन्य पदों पर विजय गिरी, नारायण गेंडा, विकास उर्फ़ बिट्टू, निखिल गुप्ता नें भी शोसल मिडिया के माध्यम से अपनी दावेदारी पेश कर रहे है वही टैक्सी चालकों एवं वाहन स्वामियों में चुनावी माहौल गरमाया हुआ नज़र आ रहा है।
रिपोर्ट – विनोद पाल