Connect with us

उत्तराखण्ड

स्कूल जा रही छात्रा पर लेपर्ड ने किया हमला

बागेश्वर के गरुड़ क्षेत्र में स्कूल जा रही छात्रा पर एक लेपर्ड ने हमला कर दिया। जिसमें छात्रा के हाथ और पैरों में दाँत और नाख़ून के गहरे निशान लग गये।फिलहाल छात्रा का इलाज अस्पताल में चल रहा है।ग्रामीणों के अनुसार भिकोट गांव के 4 स्टूडेंट्स घर से स्कूल के लिये निकले थे, तभी पहले से घात लगाकर बैठे लेपर्ड ने एक छात्रा पर हमला कर दिया, अचानक हुए इस हमले से बच्चे घबरा गये लेकिन छात्र भास्कर परिहार ने हिम्मत दिखाई और लेपर्ड के सर पर पत्थर से वार कर उसे भागने को मजबूर कर दिया।इस पूरी घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है, उनका कहना है कि इसी क्षेत्र में 5 साल पहले लेपर्ड तीन बच्चों को अपना निवाला बना चुका है। इधर डीएफओ बागेश्वर का कहना है कि गांव में गस्त बढ़ाई जायेगी और जरूरत पड़ने में पिंजरा लगाया जायेगा।छात्रा पर लेपर्ड के हमला करने के मामले में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार वन्य जीव संघर्ष को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, उन्होंने आगे कहा की हम इस सिलसिले में केबिनेट में एक प्रस्ताव ला रहे हैं और वन जीव हमलों में मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 6 लाख किया जा रहा है। इसके साथ ही भालू द्वारा और ततइयों द्वारा हमले पर भी राशि बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जन जागरण के माध्यम से हम प्रयास कर रहे हैं कि वन जीव संघर्ष कम हो सके और आगे भी सरकार का यही प्रयास है ।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पहुंचे मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी, पांच करोड़ रुपए दिए दान

More in उत्तराखण्ड

Trending News