कुमाऊँ
सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूर पर गुलदार ने किया हमला, क्षेत्र में दहशत
चंपावत जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर सिप्टी सेंधरक क्षेत्र में तड़के सुबह 7:30 बजे के लगभग गुलदार ने सड़क निर्माण कार्य में लगे एक नेपाली मजदूर पर घात लगाकर हमला कर दिया। मजदूर के साथी मजदूरों ने गुलदार पर बेलचे से हमला कर शोर मचाया। बड़ी मुश्किल से मजदूर की जान बचाई, गंभीर रूप से घायल हो चुके मजदूर को तत्काल चिकित्सालय पहुंचाया। जहां मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है।
गुलदार के हमले से मजदूर को गंभीर चोटें आई हैं। उपचार जारी है वहीं इस हमले के बाद ग्रामीणों में काफी दहशत बनी हुई है । वही पास में विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित अध्यापक अध्यापिकाएं भी दहशत में हैं। आपको बता दें पूर्व में भी गुलदार के द्वारा कई पालतू मवेशियों को अपना शिकार बनाया जा चुका है, अगर मजदूर के साथी साथ में नहीं होते तो गुलदार मजदूर की जान ले लेता।